पुलिस थाना भाबरु की कार्यवाही
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक कोटपुतली बहरोड श्रीमती बंदिता राणा (आई.पी.एस.) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा संपति सबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने के आदेशो की पालना में पुलिस थाना भावरु पर दर्ज प्रकरण संख्या 54/24 धारा 379 आईपीसी में प्रकरण का खुलासा करने के निर्देश फरमाए थे। जिसकी पालना में नैमसिंह आरपीएस (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली) के निर्देशन व रोहित सांखला आरपीएस (वृताधिकारी विराटनगर) के सुपरविजन में रविन्द्र सिंह उनि थानाधिकारी भावरु की गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यावाही करते हुए एक मुल्जिम देशराज उर्फ दिलखुश को गिरफ्तार किया गया व चोरी गये एक डीबीडी प्लेयर व एक एम्पलीफायर को बरामद किया गया।
घटना का विवरण दिनांक 20.03.2024 को परिवादी विरेन्द्र उर्फ मोनु निवासी कैरली ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं पिकअप गाडी में डीजे साउण्ड लगाकर शादी समारोह में बजाता डी जे बजाता हूँ दिनांक 19.03.2024 को मेरी पिकअप गाडी में डीजे सिस्टम लगाकर एस्सार पैट्रोल पम्प दिल्ली जयपुर रोड एनएच 48 पर खड़ा कर पास में स्थित दुकान पर सो गया था। रात्रि में उठकर पिकअप गाडी को सम्भाला तो पिकअप गाडी में से कोई अज्ञात चोर एक डीवीडी प्लेयर व एक एमप्लीफायर चोरी कर ले गये आदि पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज कर तलाश व अनुसंधान आरम्भ किया गया।
कार्यवाही विवरण प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरान्त पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यावाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर मुल्जिमानो को चिन्हित किया गया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता व मुखबीर की सहायता से मुल्जिम देशराज उर्फ दिलखुश को गिरफ्तार कर प्रकरण हाजा के चोरी गये डीवीडी प्लेयर व एक एम्प्लीफायर को बरामद किया गया। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है जिससे अन्य घटनाओ के सबंध में पुछताछ जारी है। प्रकरण हाजा में अन्य मुल्जिमान की तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार मुल्जिम -
दिलराज उर्फ दिलखुश पुत्र नानगराम जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी ढाणी खैरुका हमीरपुर थाना प्रतापगढ जिला अलवर।