12वी कक्षा का विद्यालय सोहेला में विदाई समारोह

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहेला में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई स्कूल की ओर से पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंटकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। शाला प्रधानाचार्य लल्लू राम शर्मा ने सभी को कहा की यहां से जो शिक्षा मिली है उसमें तमाम अच्छी चीजों को अपने साथ लेकर जाए उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए अपना भविष्य निर्माण कर माता-पिता का नाम रोशन करें। इस दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने कविताओं के माध्यम से शुभकामनाएं प्रस्तुत की। 

स्कूल प्रबंधन मैं 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिक चिन्ह भेंटकर विदाई दी। आयोजन को सफल बनाने के लिए 9वी, 10वी, 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रहलाद गोरा, पोखर जाट, ओमप्रकाश शर्मा,वाइस प्रिंसिपल खेमचंद महावर, व्याख्याता रामवतार यादव, दीपक जारवाल, परमेश्वर योगी, अंजली गौड़, अल्का शर्मा, सिमरन उस्मानी,अल्का बैरवा, कमलकांत साहू, पुष्पा महावर, रेखा जैन, आदि मौजूद रहे।