www.daylife.page
सांभरझील। फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी ने शनिवार को खुद के जन्मदिन के मौके फर मां शाकंभरी के दरबार में धोक लगाई तथा विधानसभा क्षेत्र की उन्नति, चंहुमुखी विकास की कामना के साथ जनता की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी सरिता चौधरी ने भी मां शाकंभरी से अरदास की।
चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष में नगर कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला, वरिष्ठ नेता सीपी व्यास, पार्षद पति टीकमचंद कुमावत, पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी, सिराजुद्दीन मंसूरी, राजेश कचावटिया, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव, अनिल चोपड़ा, सांभर पालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, एडवोकेट अशोक मिश्रा, नगर कांग्रेस कमेटी महासचिव टीकम कुमावत, पार्षद ज्योति कुमावत, अरविंद महरडा़, बालूराम नोगिया, रमेश चौधरी, जितेंद्र मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार अभिनंदन किया तथा उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।