हेरिटेज निगम में सभागार भवन में हुई टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक

www.daylife.page 

 जयपुर । नगर निगम जयपुर हेरीटेज मुख्यालय के सभागार भवन में महापौर श्रीमती मनीष गुर्जर एवं आयुक्त अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी संपन्न हुई।

टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में पूर्व में घोषित वेंडिंग जोनो के वेंडिंग प्लानों का अनुमोदन किया गया व सदस्यों से नवीन वेंडिंग जोन हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए साथ ही टीवीसी सदस्यों को साथ लेकर स्ट्रीट वेंडर सर्वे अल्प अवधि हेतु पुनः चालू किए जाने के लिए सहमति प्रदान की गई।

महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने टीवीसी स्ट्रीट वेंडर कमेटी के सदस्यों को शहर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं नॉन वेंडिंग जोन वेंडिंग जोन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की।

महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने बताया कि सभी थड़ी व ठेले वाले अपनी दुकानों के पास गीले व सूखे कचरे को फेंकने हेतु डस्टबिन रखें।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती मनीषा यादव, जिलापरियोजना अधिकारी अमित शर्मा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक शशिकांत शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष भाष गोयल, एडीसीपी ज्ञान प्रकाश नवल, उपायुक्त सतर्कता स के मेहारानियां, निरीक्षक सतर्कता मोहनलाल मीणा, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य सुनील कुमार यादव, दुलीचंद शर्मा, कैलाश नारायण शर्मा, सतपाल सिंह, श्रीमती पूजा, शब्बीर,  बनवारी लाल, नाथू सिंह राठौड़, श्रीमती रेनू शर्मा, श्रीमती गीता देवी, राजेंद्र करोरा टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य निगम के अधिकारीगण कर्मचारी आदि मौजूद थे।