आमजन को पुरासम्पदा के संरक्षण से जोड़ने की कवायद

 हैरिटेज निगम ने सड़क एवं दीवार कला प्रदर्शन से शहर के नये ढंग से सोन्दर्यन की नींव रखी

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने गुलाबी नगरवासियों मे पुरासम्पदा के संरक्षण हेतु लगाव पैदा करने व उन्हें निगम के विभिन्न अभियानों में जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को निगम हैरिटेज ने दी  जयपुर प्रोजेक्ट के साथ मिल कर जैकब रोड स्थित जय महल पैलेस होटल के सामने दीवार पर कलात्मक लेखन म्यूरल्स बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया इसमें शहर के पेशेवर कलाकार, राजकीय प्राथमिक स्कूल टीला नं 7 के बालक बालिकाएं व एलजीबीक्यूटी संस्थान के ट्रासजेंडर व निगम के अधिकारी कर्मचारी जुटे।

सुबह11 बजे से कलात्मक सीमाओं को परिभाषित करने हेतु यह सिलसिला सांय5 बजे तक उत्साह पूर्वक चला। म्यूरल्स व बच्चों की पैटिंग देखने  सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर व आयुक्त अभिषेक सुराणा पहुंचे व उन्होंने भी कूंची चला कर कलात्मक अभिरुचि लेखन में भाग लिया।

इस मौके पर शर्मा ने हैरिटेज निगम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि जयपुर शहर को नये ढंग से सुन्दर  बनाने हेतु की गई पहल बहुत अच्छा कदम है। अतिक्रमण की समस्या की तरफ निगम अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि  अतिक्रमण के कारण शहरवासियों ने बहुत कड़वे धूंट पीयें हैं व अनेक खामियाजे भुगते हैं व अवैध निर्माणों व अतिक्मणो ने अनेक परिवारों को रुलाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अतिक्मणो से शहर मुक्त होगा साथ ही दि जयपुर प्रोजेक्ट जैसे और नवाचार  भी शहर में मिलेंगे ।

महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने कहा कि निगम की इस मुहिम में शहरवासी भागीदारी बने व शहर को इतना रंगमय कर दे कि गुलाबी नगरी में आने वाला पर्यटक स्वतः ही यहां की कलात्मक खूबियों से परिचित हो जाये।आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कहा कि जयपुर प्रोजेक्ट शुरू करने के पीछे मंशा यही है कि निगम स्ट्रीट आर्ट को स्ट्रीट मे ल ले जायें, लोगों व समुदाय के बीच ले जायें ताकि आमजन को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के अभियान में जुड़ें।

सुराणा ने कहा कि आगामी 3-4 माह में शहर के किसी न किसी हिस्से में रोजाना कोई न कोई इस प्रकार का रचनात्मक प्रयास जारी रहेगा। इस अवसर पर पार्षद राजेश कुमावत, पार्षद प्रत्याशी मनीष पारीक, अतिरिक्त आयुक्त करतार सिंह, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. सोनिया, अधिशाषी अभियंता आशीष गर्ग, व जयपुर प्रोजेक्ट के हैड दिव्यांश करनानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा ने किया।