विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटीमें दो दिवसीय फोरेंसिक साइंस शिविर

www.daylife.page 

जयपुर। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय फोरेंसिक साइंस क्राइम रिकॉनस्ट्रक्शन किया जा रहा है जहां डॉक्टर अजय शर्मा निर्देशक सीएफएसएल जयपुर और डॉक्टर हर्ष शर्मा ओएसडी शैक्षणिक एनएफएसयू भोपाल से है ने से अपने अनुभव शेयर किए। इनके अलावा कार्यक्रम में डॉक्टर ललित के पंवार, डॉक्टर के माथुर, प्रोफेसर फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट वीजीयू डॉ आशीष कुन्तल, सीओई आई फोरेंसिक से ढाका प्रोफेसर फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट वीजीयू डॉक्टर के आर बागड़िया, चेयरपर्सन वीजीयू डॉक्टर संतोष कुमार प्रेसिडेंट वीजीयू कैलाश अग्रवाल डीन फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट वीजीयू डॉक्टर उमैमा अहमद एचओडी फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट वीजीयू भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों से अपने अनुभव शेयर किए। इस अवसर पर संतोष कुमार और उमैमा अहमद ने बताया टीवी विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी लगभग 8 हजार विद्यार्थी है और हमें गर्व होता है जब हमारी यूनिवर्सिटी से फोरेंसिक विभाग में जाकर विद्यार्थी अपना नाम रोशन करते हैं यह आयोजन कल भी जारी रहेगा।