जाफर खान लोहानी
ww.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलवामा अटैक में वीर गति को प्राप्त शहिदो को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आज नोटेरी पब्लिक भारत सरकार अशोक कुमार व्यास के कार्यालय में किया गया। जिसमें वीर गति को प्राप्त हुये शहिदो की छाया चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उपेंद्र आत्रेय, एड.परवेज खान, एड., मनीष आत्रेय, रसीद मोहम्मद एड., लाला राम छेड़वाल, राम जी लाल, मिथलेश, संपूर्णानन्द शर्मा, मुकेश पारीक, विनोद बुनकर और अन्य उपस्थित थे।