www.daylife.page
जयपुर। प्रेम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुरा खोर सुपर मार्केट के पास में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि नंदकिशोर सैनी पार्षद व सरपंच सुरेश सैनी पार्षद वार्ड नंबर 13 ग्यारसी लाल सरपंच पूर्व सरपंच विशेष अतिथि स्नेह लता भारद्वाज अध्यक्ष राजेश भारद्वाज कोषाध्यक्ष समाज सेवी सुनील जैन थे।
बालिका द्वारा गणेश वंदना से की गई रोशन डांस क्लासेस कोरियोग्राफर रोशन द्वारा सैनी द्वारा बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकों में दिल हिंदुस्तानी, ओम साइन राम टुकुर टुकुर सभी अतिथियों के सामने शानदार प्रस्तुति दी। बालिकाओं द्वारा राधा कृष्ण सॉन्ग में शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी का मनमोह लिया। मराठी डांस में सभी को मंत्र मुक्त कर दिया बालकों ने में निकला गड़ी लेकर सॉन्ग में डांस में सभी ने तालियां बटोरी। विद्यालय डायरेक्टर राजेश सैनी ने सभी आए हुए अतिथियों का माला व साफा पहना का समानित किया तथा विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की मंच संचालन पायल सेन, हिमाशी गुनानी ने कार्यक्रम का समा बांधे रखा।