बॉलीवुड में काम ढूंढने से काम देने तक का सफर बर्डोद के हितेश सैनी ने

सुनील जैन की रिपोर्ट

www.daylife.page  

जयपुर। अभी हाल में ही रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म *तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जिसमे शाहिद कपूर, कृति सेन, धर्मेंद्र पाजी, डिंपल कपाड़िया, राजेश बेदी जैसे बड़े सितारे है। इस फिल्म में हितेश सैनी ने बतौर राजस्थान कास्टिंग डायरेक्टर काम किया है। फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में हुई थी जिसमे हितेश ने बहुत से कलाकारों को अपनी कास्टिंग एजेंसी लाइफ आर्टिस्ट फिल्म से कलाकारों के सपनो को पूरा किया और उन्हे अपना हुनर दिखाने का मौका दिया।  अभी हाल में ही हितेश सैनी ने अपनी कास्टिंग एजेंसी, प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो जयपुर के नारायण विहार में खोल ली है। 

इन्होंने अपने फिल्म गुरु मनीष रोहिल्ला के साथ मनीष रोहिल्ला एक्टिंग स्कूल भी ओपन किया है। जहा पर कलाकारों के हुनर को निखारा जाएगा, हितेश ने कास्टिंग डायरेक्टर बनने का फैसला तब लिया जब शूरूआती दौर में इन्हे काम मिलने में काफी मुश्किल आती थी और इन्हे काफी बार निराशा हाथ लगती थी। कभी ऑडिशन का न पता लगना कभी खुद का ऑडिशन डायरेक्टर तक न पहुंच पाना, काफी काम तो जानकारी ना होने की वजह से निकल जाता था। 

फिर एक मुकाम पर आने के बाद इन्होंने सोचा की जो तकलीफ मुझे हुई ऊन तकलीफों से किसी आर्टिस्ट को नही गुजरने दूंगा और अपनी लाइफ आर्टिस्ट कास्टिंग एजेंसी के अंतर्गत इस फिल्म के अलावा हजारों आर्टिस्ट को फिल्म, टेलीविजन, गानों में मौका दे चुके है। हितेश सैनी ने बताया कि उनकी आगे भी कुछ बॉलीवुड फिल्म आने वाली है जिसमे कई आर्टिस्टों ने  काम किया  है जल्द ही वो फिल्म्स भी रिलीज होने वाली है साथ में कई फिल्म्स सांग एडवेर्टीस्मेंट वेब सीरीज़ के प्रोजेक्ट राजस्थान में आने वाले है जिसकी कास्टिंग चालू हो चुकी है।