किसान नेता जाट को जल्द से जल्द रिहा किया जाए : अकबर खान

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक।बिसलपुर व ईसरदा बांध के विस्थापितों को उचित मुआवज़ा एमएसपी को गारंटी क़ानून बनाने सहित किसानों की माँगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास जयपुर कूच से पहले ही राजस्थान सरकार द्वारा किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को उपखंड अरई के सील गाँव से प्रात: 4 बजे ही राजस्थान पुलिस द्वारा कर लिया गया हैं। गिरफ़्तार राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की गिरफ़्तारी से किसानों में भारी आक्रोश टोंक विधानसभा के ग्राम चिरोंज के आगे किसानों के टेक्टर ट्रोलियो को रोक लिया गया। 

किसान महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी एंव किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान सहित किसान रामपाल जाट की रिहाई के लिए कर रहें हैं। मांग राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान ने बताया है की अहिंसा के प्रतिक किसान नेता रामपाल जाट को जिस तरीक़े से गिरफ़्तार करा गया हैं। उससे किसानों में भारी आक्रोश हैं जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को रिहा किया जाए।  इस अवसर पर किसान महापंचायत के युवा राजस्थान अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, किसान नेता रतन खोखर, भरत राज चौधरी, गोपी लाल जाट, सत्यनारायण चौधरी ,दुलाराम प्रजापत, रतन लाल मीणा, रामप्रसाद गुर्जर,बत्ती लाल, हरीनारायण, मोरगोपाल, सुरेश चौधरी, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।