टोंक में राजेश पायलट को जंयती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। पूर्व केन्द्रीय मंत्री किसान नेता स्व. राजेश पायलट की जंयती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टोंक कार्यालय तक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी टोंक विधायक सचिन पायलट सहित कांग्रेसजनों ने स्व. राजेश पायलट के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिला अध्यक्ष हरीप्रसाद बैरवा की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी रखी गई, जिसको सम्बोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि मेरे पिता स्व. राजेश पायलट का सर्पूण जीवन राष्ट्रसेवा व जनसेवा के लिये समर्पित रहा। 

उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहां की कांग्रेस की यूपीए सरकार ने देशहित में आम नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के लिये रोजगार का अधिकार, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार दिया। जबकि भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालो में चन्द पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये कार्य किया, जिनमें जी.एस.टी, किसान विरोधी काला कानून, नोटबन्दी आदि लागू की। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहेगा। मोदी सरकार देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को लगातार कमजोर करने का कार्य कर रही हैं, हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। जिला अध्यक्ष हरिप्रासद बैरवा ने स्व. राजेश पायलट को नमन करते हुए कहा कि वे एक जमीन से जुडे़ नेता थे, उन्हें सरल सौम्य ईमानदार जनसेवक के रूप में सदा याद किया जाता रहेगा। 

प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, महावीर तोगड़ा, दिनेश चौरासिया, मेहमूद शाह, हंसराज फागणा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही सचिन पायलट ने अपने टोंक दौरे पर धन्नातलाई का निरीक्षण किया तथा वहां पर सौंदर्यकरण, जीर्णोद्वार, पानी की निकासी विकास कार्य के लिए अधिकारियों से तथा नगर परिषद सभापति अली अहमद से चर्चा की और वहां पर स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

सचिन पायलट ने ग्राम पंचायत चन्दलाई एवं बरवास में जनसंवाद कार्यक्रम कर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी तथा ग्रामीणों को विकास में कमी नहीं आने देने की बात कहीं। इस अवसर पर महावीर गुर्जर, देवालाल गुर्जर, रमेश गुर्जर, बाबूलाल, मूलचन्द बैरवा आदि के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण लोगों से सचिन पायलट रूबरू हुए।

पूर्व प्रवक्ता जर्रार खांन ने बताया कि टोंक पूर्व जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह खेडी, विधानसभा प्रभारी अनिल चौपडा, सभापति अली अहमद, बजरंग लाल वर्मा, सुनिल बंसल, देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद बैग, युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हंसराज गुंजल, सी.पी. श्रीवास्तव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल चन्देल, सेवादल जिलायक्ष अब्दुल खालिक, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष युसुफ इंजिनियर, ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष पंकज यादव, हंसराज गाता, पूर्व प्रधान चन्द्रकला गुर्जर, रामदेव गुर्जर, धर्मेन्द्र सालोदिया, इम्तियाज खांन, रामलाल सेनिवाल, फौजूराम मीणा, हरिकिशन शर्मा, नीरज गुर्जर, मुजिब पार्षद, पार्षद विकास लोदी, पार्षद निसार अहमद, पार्षद फिरोज नागौरी, केदार चौधरी, पार्षद कमर अंसारी, भागचन्द गुर्जर, सलीमुद्वीन खांन, अजमल देवपुरा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आतिफ नकवी, पार्षद अताउल्ला खांन, नईम अपोलो, ओसाफ खांन, इमरान पहलवान, रोनित जैन, इरशाद खांन सेवादल, कमलेश चांवला, शिवजीराम मीणा, विक्रम गुर्जर, कान्ता सिंह पार्षद, मुराद गांधी, रशीद इंटक, जसराम मीणा, नसीम अंसारी, मुजाहिद पार्षद, पार्षद शकील मियां, अक्षय बैरवा, पार्षद राहुल सैनी, आमिर फारूख, शबान बी सेवादल, शौकत कायमखानी सेवादल, नईम घडी वाले सेवादल, जावेद चिश्ती, मनीष चौकी, मूलचन्द बैरवा, सुरेन्द्र रैगर सेवादल, मसत्यनारायण रैगर सेवादल, उमर ड्राईवर सेवादल, बाबूलाल सेवादल, लालसिंह आदिवास सेवादल, नफीस मियां सेवादल, मासूम अली सेवादल, सुभाष मिश्रा सेवादल, मनमोहन सेवादल, अकबर गुलजार, आकाश बैरवा, हुसैन कायमखानी आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।