भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का गुढ़ा स्टेशन पर होगा ठहराव

दो दर्जन से अधिक गांवों को मिलेगी आवागमन की सुविधा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। गुढ़ा में जोधपुर मंडल की और से गुढ़ा रेलवे-स्टेशन पर निर्माणधीन हाई लेवल सुविधाओं का विस्तार सानी शनै-शनै गति पकङ रहा है। जोधपुर जोन की गुढ़ा स्टेशन पर गत दिनों रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार फुट ऑवर ब्रिज के लिए दो करोङ इकत्तीस लाख रूपए की स्वीकृती दी गई थी। रेल मंत्रालय की ओर से सोमवार को जोधुपर-भोपाल और भोपाल-जोधपुर, 14813/14814 एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषणा करने के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। 

ट्रेनों के ठहराव से गुढ़ासाल्ट सहित आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों  सैकड़ो लोगों को अब और अधिक सुविधा मिलेगी। रेलवे प्रशासन की तरफ से स्टेशन को नया लुक दिया गया है तो दूसरी ओर रेलवे को डिजिटल सेवाओं से भी जोड़ा गया है। बता दें कोरोना काल के दोरान बंद पङी दोनों ट्रेनें लगभग तीन वर्षों के लंबे इंतजार के बाद फिर से ठहराव को  विभाग ने मंजूरी दे दी है। 

उल्लेखनीय है कि 705 रूपए प्रतिदिन वाणिज्यिक राजस्व आय की क्षतिपूर्ति के बाद यह मंजूरी मिली है। बता दें कि ग्रामीण युवाओं ने कुछ माह पहले नागौर सांसद सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल को कुचामन पहुंचकर ज्ञापन दिया था जिसके बाद उक्त समस्या के बारे में बेनीवाल द्वारा प्रेषित अनुरोध को स्वीकृती प्रदान कर राहत दी। इसके अलावा ग्रामीणों के इस प्रमुख मुद्दे को प्राथमिकता से उठाते हुए 'ट्रैन ठहराव की मांगो को रेलवे ने राजस्व आय कम होना बताकर खारिज' दिया था। बेनीवाल ने इक्यावन पैसेंजर टिकट के आधार पर सात सौ पांच रूपए की प्रतिदिन की राजस्व आय की क्षतिपूर्ति कर ठहराव को मंजूरी दिलवाई है। वही गत दिनों सरपंच वीरेंद्र कुमार सैनी ने अजमेर में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी क्षेत्रवासियों की पीड़ा से अवगत करवाया था।