सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका वितरण

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। पुरस्कृत शिक्षक फोरम,राजस्थान के तत्वाधान में श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सी-स्कीम,जयपुर में संस्थापक एवं संयोजक रामेश्वर प्रसाद शर्मा (4 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त) के नेतृत्व में सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा पुस्तिका टिप्स पुस्तिका 2024 बच्चों को वितरित की गई वर्गो सांस्कृतिक संस्था सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि राज्य के नेशनल एवं स्टेट अवार्ड सम्मानित शिक्षकों की प्रतिनिधि संस्था द्वारा पिछले 20 वर्षो से प्रकाशित की जा रही है सैकण्डरी परीक्षा परिणाम में यह पुस्तक उन्नयन मील का पत्थर साबित हो रही है पुरस्कृत शिक्षक का बहुत ही सराहनीय प्रयास है। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार वाजा ने अपने विचार रखे उन्होने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि समय के सद प्रयास से ही सफलता प्राप्त होती है इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति के प्रमुख भरतभाई शाह, मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल, कोषाध्यक्ष अल्पेश भाई पटेल  एवं गणमान्य सदस्य, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।