अतिक्रमण दस्ते ने व्यापारियों से दो दिन में 13 ट्रक सामान किया जब्त
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर व उपायुक्त सतर्कता एस के मेहरानियाँ के निर्देशन में सतर्कता शाखा के अतिक्रमण दस्ते ने मंगलवार को मय पुलिस जाप्ता के अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल गेट,लोहा मण्डी, सिन्धीकैंप, खासा कोठी पुलिया, रेल्वे स्टेशन सर्किल से अस्थाई अतिक्रमण हटाया।
इसके अलावा अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार को अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये गुर्जर की थडी, शान्ति नगर, न्यू सांगानेरी गेट, घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे, प्रेम नगर, लाल डूंगरी आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण दस्ते ने व्यापारियों से दो दिन में 13 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया व मौके पर व्यापारियों से 25000 हजार रूपये केरिंग चार्ज भी वसूल किया।
आयुक्त सुराणा ने बताया की कोई भी व्यापारी या नागरिक अन्यत्र स्थानों पर कचरा डालकर गंदगी ना फैलायें व सड़कों पर अनावश्यक अतिक्रमण कर आमजन की सुविधा को बाधित ना करें अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई के लिये निगम तत्पर रहेगा।