मनोहरपुर में दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया

जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से गांधी चौक तक मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरपालिका और व्यापारियों की बैठक के बाद शुक्रवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने से स्वयं अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से गांधी चौक तक जाने वाले मुख्य रास्ते में लोगों ने पट्टी कातले लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिसको हटाने के लिए नगर पालिका ने अतिक्रमण को चिन्हित किया था। अतिक्रमण को लेकर बुधवार को नगर पालिका परिसर में व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन भी किया गया था।जिसमे अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने सभी व्यापारियों को चार दिवस में दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद व्यापारियों ने स्वयं ही पट्टी कातले हटाने का कार्य शुरू कर दिया। वहीं कुछ लोग नगर पालिका के अतिक्रमण हटाने के अभियान को गंभीरता से नहीं ले रहे। 

अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी जल्दी ही मानेहरपुर बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक सभी व्यापारियों से डस्टबिन रखने और डस्टबिन में कचरा डालने की बात कही।इस दौरान कई दुकानों के बाहर एकत्रित कचरे को देख कचरे को डस्टबिन में डालने की बात कही।