www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना मे वांच्छित/फरार अपराधियो की धरपकड व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत निर्देश जारी किये प्राप्त निर्देशो की पालना में रविन्द्र कुमार उ.नि थानाधिकारी ने मुलाजमानो की विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी 2023 को छीतरमल पुत्र बन्शीधर मीणा उम्र 29 साल निवासी कोटड़ा दौलतपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका छोटा भाई करण मीणा उम्र 18 साल जो कि अपने मामा के पास गांव मामटोरी कलां में गया हुआ था।जो की दोपहर करीब 12 बजे नवलपुरा गांव सरकारी स्कूल से एक सिफ्ट गाड़ी ओर एक बोलेरो मे 8 से 10 जने सवार होकर आये और जबरन अपहरण कर मारपीठ कर उठाकर ले गये।उसके भाई के साथ किसी भी समय सगीन वारदात कर सकते है आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।
पुलिस थाना मनोहरपुर द्वारा प्राप्त निर्देशो की पालना दौरान अनुसंधान प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना हाजा से विशेष टीमो का गठन किया जाकर अपहरण करण मीणा को दस्तयाब किया गया आरोपी मौके से फरार हो गये व अलग अलग स्थानो पर छुपकर फरारी काटने लगे जिनकी गिरफ्तारी के लिये मुखबीर खास मामुर किये गये असुचना एकत्रित की गई तो विभिन्न जगहो पर टीमो को रवाना किया गया।संदिग्ध लोगो से पुछताछ की गई गठीत टीमो द्वारा काफी प्रयासो के बाद आरोपी की जानकारी कर विभिन्न जगह दबीस दी जाकर आरोपी श्याम सुन्दर पुत्र राजुराम जाति माली निवासी नवलपुरा थाना मनोहरपुर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है।
पुर्व मे गिरफ्तार शुदा मुल्जिम: राम पुत्र राजुराम जाति माली निवासी नवलपुरा थाना मनोहरपुर जिला जयपुर थाना हाजा के टीम के सदस्यः रविन्द्र कुमार उ.नि., ईश्वर सिंह हैड कानि एससीएसटी सैल, शंकर कानि एससीएसटी सैल, रमेश चन्द हैड कानि, भवानी सिंह कानि न 154 एस सी एसटी सैल,यादराम कानि, विनोद कानि आदि।