हैरिटेज निगम ने अवैध निर्माण को 180 दिन के लिये सीज

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर उपायुक्त किशनपोल जोन पूजा मीणा, उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानियाँ, कनिष्ठ अभियन्ता मनोज मीणा एवं सुरेश शर्मा (गजधर) द्वारा मय पुलिस जाप्ता के बिना ईजाजत/अवैध निर्माणों व माननीय न्यायालय के आदेशों के विपरित किये गये निर्माणों को 180 दिन के लिये सीज किया गया।

कार्रवाई के दौरान श्रीमति शकुन्तला व हर्षित अग्रवाल पुत्र गणेश अग्रवाल मकान नं. 1424, पिपलियों का चौक, सुनील पुत्र इन्द्र कुमार मकान नं. 378, महर निवास हनुमान जी का रास्ता, रवि टोडवाल पुत्र खेमचन्द टोडवाल मकान नं. 376, सुराणा भवन हनुमान जी का रास्ता, मनोज सोनी पुत्र गोविन्द सोनी मकान नं. 600,/01 बॉरडी का रास्ता, निर्माणकर्ता/मकान मालिक नं. 942-943, महेरों का रास्ता कावंटियों की पिपली घाटगेट, नफीस भाई मकान नं. 4540 घोड़ा निकास रोड़ चौकडी रामचन्द जी, निर्माणकर्ता मकान नं. 1145- महेरों का रास्ता रामगंज बाजार, श्रीमति खरूनिसा पत्नि निसार अहमद मकान नं. 912-913, कावंटियों की पिपली के पास हल्दियों का रास्ता आदि स्थानों पर अवैध निर्माणों को सीज किया गया।