महापौर मुनेश गुर्जर ने हेरिटेज निगम में फहराया तिरंगा

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरीटेज ने निगम मुख्यालय में  75 वां गणतंत्र दिवस  हर्षोल्लास के साथ  मनाया।

हेरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने बताया कि आज हम 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज हमें आजादी मिले 75 साल हो चुके हैं और यह आजादी हमें बहुत मुश्किल से मिली है ।आज हम सभी को समानता का अधिकार मिला हुआ है व स्त्री पुरुष सबको बराबर रखा गया है यह अधिकार हमें बहुत मुश्किल से मिला है। यह बहुत गौरव और खुशी की बात है कि हम  एक आजाद देश में रहते हैं और शिक्षा के साथ-साथ सभी में संस्कार भी हो हम सभी यही चाहते हैं।

उन्होंने आह्वान किया कि आज के दिन हम सभी को यह दृढ संकल्प लेना चाहिए कि हम जयपुर शहर को साफ सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने का  प्रयास करेंगे।

आयुक्त सुराणा ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान किया कि हम सब अपने कर्तव्य का कर्मठता से निरंतर निर्वहन करें।

समारोह में महापौर श्रीमती गुर्जर व आयुक्त अभिषेक सुराणा ने उपायुक्त नूर मोहम्मद, संजु पारीक, सीएसआई मोहन मीणा , अधिशाषी अभियंता के के गुप्ता, दिनेश शर्मा को सीएसआई, एसआई, सफाई कर्मचारियों, जमादारों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

समारोह में उप निदेशक जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा ने देशभक्ति की कविता "कि जिसमें जोरे बाजू है" व राजस्थानी गीत "ईण धरती रो म्हाने अभियान हो, ईण पर वांरा प्राण हो, आ धरती हिन्दवाण री, आ धरती रहिन्दुस्तान री" व राजस्थान की रंग बिरंगी जीवन शैली की झलक पर केंद्रित "पचरंग पहाड़ां री धरती रो, करमा मीरा री धरती रो" की प्रस्तुति से समां बांधा।

समारोह में पार्षद भूपेंद्र मीणा, शाकिर, अफजल महबूब, अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय करतार सिंह, उपायुक्त श्रीमती मनीषा यादव, उपायुक्त सतर्कता एस के मेहरानियां, उपायुक्त श्रीमती सरोज ढाका, वित्तीय सलाहकार कृष्ण कन्हैया मीणा, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी देवेंद्र मीणा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा सोनिया,  जिला परियोजना अधिकारी श्री अमित शर्मा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद थे।