शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पिछड़े क्षेत्र मेवात में होगा शिक्षा का संपूर्ण विकास

www.daylife.page 

नूह/जयपुर। सांझी विरासत मंच के राष्ट्रीय संयोजक नूह ,हरियाणा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी अकबर कासमी के निमंत्रण पर आज नूह अदबर हरियाणा मेवात स्थित उनके निवास स्थान पर मेवात क्षेत्र के उलमा एवं शिक्षविदो की उपस्थित में  एक एहम इजलास का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अथिति के रूप में डॉक्टर आजम बैग तथा इजलास की अध्यक्षता के लिए जमीयतउल अलमा ए हिंद राजस्थान के उपाध्यक्ष हाफिज मंजूर अली खान शामिल हुए। सभी क्षेत्र वासियों ने एक साथ मेवात क्षेत्र के शेक्षाणिक सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक पिछड़ेपन की बात दोहराई। 

जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप की मीडिया हेड उजमा बैग ने प्रेसनोट में बताया कि इस अवसर पर जमीयत उलमा ए हिंद , चंडीगढ़ हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के सचिव मौलाना शौकत, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना जफरुद्दीन ईलियासी, नूह कंप्यूटर सेंटर के निदेशक कारी अब्दुल खालिक, मौलाना, शमशुद्दीन, वरिष्ठ आलीमे दीन कारी सुलेमान साहब के खानवादे से कारी युसूफ, हेडमास्टर,शमशुद्दीन रायपुरी साहिब,इमाम जामा मस्जिद एडबर, नूह के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हाफिज जमाल अहमद, इन्वेस्टर्स एवेन्यू  गुड गांव के, सज्जाद  समेत समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहे। चौधरी अकबर कासमी द्वारा अतिथियों को माला एवं पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इजलास को संबोधित करते हुए चौधरी अकबर कासमी ने कहा की हम मेवात को शैक्षणिक रूप से पूरी तरह से बदलना चाहते है यहां धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के केंद्र स्थापित करना चाहते हैं और अपने साथियों के साथ मिल कर शैक्षणिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए योजनाएं बना रहे है। 

मुख्य अथिति डॉक्टर आजम बैग ने शिक्षा का महत्व कुरान और सुन्नत की रोशनी में बताते हुए वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा की आने वाले दिनों में लोक सभा चुनाव के बाद मेवात क्षेत्र के प्रतिनिधि जयपुर तशरीफ लाए,साथ बैठ कर अपने क्षेत्र में, शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, विकास की आकर्षक, अद्धयात्मक एवं आधुनिक शिक्षण संस्थाएं स्थापित करने की योजनाएं बनाएं हम उनके क्रियांव्यन के लिए मेवात क्षेत्र में आकर हर संभव सहयोग एवं प्रयास करेंगे।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हाफिज मंजूर अली खान ने भी मेवात को वीरों की भूमि बताते हुए कहा की मायूसी समाज में कभी नहीं आनी चाहिए हम हर परिस्थिति में हौसले और हिम्मत से काम लें और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के प्रयास करें मेहनत करने वाला कभी नाकाम नहीं होता। उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव पर विस्तार से प्रकाश डाला और समय की मांग के अनुरूप निर्णय लेने का आग्रह किया। अंत में उपस्थित सभी वरिष्ठजनों द्वारा अथितियों का आभार जताते हुए आगामी दिनों में एक बड़ी बैठक मेवात क्षेत्र में आयोजित करने का निर्णय लिया