पाइप लाइन क्रॉसिंग में लगी आग, प्रशासन में मची भगदड़..

आलाधिकारी पहुंचे तो पता चला "मॉक ड्रिल" तब ली राहत की सांस

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। दिल्ली से मुंद्रा जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की डीजल पाइप लाइन ओर आईओसीएल पाइप लाइन क्रॉसिंग पर लिकेज की सूचना पर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना पर पेट्रोलियम कंपनी की टीम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि यह घटनाक्रम कंपनी की ओर से की गई मॉक ड्रिल का हिस्सा था। जिसके बाद में अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के पास मगलवार दोपहर बाद दिल्ली से मुंद्रा जा रही एचपीसीएल कंपनी की डीजल पाइप लाइन से लीकेज व रिसाव के बाद आग लगने पर नियंत्रण पाने का मॉक ड्रिल किया गया। इस मौके पर कंपनी के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक कपिल देव ने ग्रामीणों को बताया कि रात के समय कंपनी द्वारा पाइपलाइन के आसपास कोई कार्य नहीं किया जाता है। अगर कोई कार्य करते दिखे तो पुलिस और कंपनी के  कंट्रोल रूम नंबर पर सूचना दें। उन्होंने इस दौरान आपदा के समय बचाव की आवश्यक जानकारी दी। गौरतलब है कि दिल्ली से मुंद्रा जा रही डीजल पाइपलाइन में समय-समय पर लाइन सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल की जाती है। यह मॉक ड्रिल कई बार औचक होती है और किसी को भी कानो कान खबर नहीं होती है। इसकी वजह सुरक्षा एजेंसियों का रियल टाइम की जांच करना होता है। अधिकारी ने बताया कि कंपनी का बगरू में डिपो स्थित है। जहां टैंकरों के माध्यम से डीजल की सप्लाई की जाती है।

कंपनी के कंट्रोल रूम नंबर पर दे सूचना

दिल्ली से मुंद्रा जाने वाली हिंदुस्तान पैट्रोलियम की भूमिगत डीजल पाइप लाइन में छेड़छाड़ कर गिरोह कई बार डीजल चोरी कर चुके हैं। इसमें खेतों में होकर जा रही पाइप लाइन को विशेषकर निशाना बनाया गया है। हालांकि अब इलाके में तेल कंपनियों की निगरानी और पुलिस की सतर्कता से इस पर रोक लगी है। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि अगर आसपास के इलाके में कंपनी की पाइप लाइन से छेड़खानी के संदेह पर कंपनी के  कंट्रोल रुम  नंबर पर सूचना देने की बात कही है।

यह टीम रही मौजूद 

पाइप लाइन लीकेज की सूचना पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, गैल इंडिया लिमिटेड एवं एचपीसीएल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों में सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस मौके आईओसीएल के मुख्य डीजीएम दिनेश मिश्रा डीजीएम इरफान अली, गेल इंडिया जीएम वी.के सिंघल , एचपीसीएल चीफ स्टेशन मैनेजर कपिल देव गेल इंडिया डीजीएम सुकान्त आईआईसीएल ऑपरेशन मेनेजर मुरारीदर यादव एचपीसीएल नीतेश कुमार दलाल, सिविल डिफेंस अमित शर्मा सहित फायर ब्रिगेड की टीम 108 एंबुलेंस की टीम सिविल डिफेंस की टीम व टोल प्लाजा की टीम मौके पर पहुंची।

सूचना के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप 

एचपीसीएल पाइप लाइन में लीकेज की सूचना के बाद शाहपुरा एसडीएम अशोक कुमार मनोहरपूरा नगरपालिका चेयरमैन सुनिता मनोहरपुरा थानाधिकारी रविन्द्र सिंह  सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। मॉक ड्रिल का पता चलने पर राहत की सांस ली।