जिन ईलाकों मे कार्रवाई वहां के निवासी राहत महसूस कर रहे हैं
www.daylife.page
जयपुर। सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा की अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्ती की चेतावनी के बाद तीसरे दिन भी सतर्कता शाखा की अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई जारी रही।
उपायुक्त सतर्कता एस के मेहरानियां के निर्देशन में दल को मय जाप्ता भेजा गया व खासा कोठी, सिंधी कैम्प, पोलोविक्ट्री, रेल्वे स्टेशन आदि स्थानों व सार्वजनिक स्थलों, फुटपाथों पर से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये व मौके पर तीन ट्रक सामान जप्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया। महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्रवाई के बारे में फीडबैक ले रहे हैं साथ ही मोनिटरिंग भी कर रहे हैं। निगम दस्ते द्वारा जहां भी कार्रवाई हो रही है वहां के नागरिक व व्यापार मंडल के पदाधिकारी फीडबैक दे रहे हैं व राहत महसूस कर रहे हैं।