मो फरमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। क्रांतिकारी सोच रखने वाली प्रथम शिक्षिका फ़ातिमा शेख की जयंती नालन्दा फाउंडेशन द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने की। हमीद खान ने कहा कि सावित्री बाई फुले के साथ मिलकर 1848 में लड़कियों की अनेक स्कूलों का संचालन कर क्रांतिकारी कदम उठाया।
मुकेश खुडानिया ने कहा कि ऐसी महिला शक्ति की प्रतीक सैकड़ों सालों में कभी कभार ही पैदा होती है। इस अवसर पर महेश जडवाल ने कहा कि महानायिकाओं से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए। अलाउद्दीन खान, मुनीर मनियार, सत्तार खान, सीताराम ठुकरान, रोहिताश गुर्जर, सत्तार मणियार, सुनील खटूमरिया इत्यादि उपस्थित रहे।