बनवाड़ा विद्यालय के बच्चों को मिले ऊनी स्वेटर, खिले चेहरे

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। बनवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से एनएमएमएस परीक्षा में शामिल हुए कक्षा 8 के बच्चों को नि:शुल्क ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। स्टेट अवॉर्डी नवाचारी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि एनएमएमएस जागरूकता को लेकर अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई द्वारा टोंक जिले सहित राजस्थान में एनएमएमएस परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत बनवाड़ा विद्यालय के 26 बच्चों को फाउंडेशन से जुड़े भामाशाह ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई  की ओर से ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। इनका वितरण  प्रधानाचार्य पन्नालाल रैगर, शिक्षक गजेंद्र प्रसाद बैरवा, रोहिताश मीना, अर्जुन लाल चौधरी, हरफूल मीना, लक्ष्मी विजय, रामरस चौधरी, पंचायत शिक्षक श्योजीलाल शर्मा, लिपिक मनमीत सिंह राजावत के हाथों किया गया। बच्चे स्वेटर पाकर खुश हुए।