लेखिका : डॉ लता श्रीमाली
"कलत्र भाव" (सप्तम भाव पर पाराशर एवं कृष्णमूर्ति पद्धति का तुलनात्मक विवेचन) के पी एवं वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञ
पीएच डी(ज्योतिष) एम ए संस्कृत /ज्योतिष, एल एल बी, विशिष्ट उपाख्य ज्योतिष/वास्तु,संगीत विशारद वायलिन।
D-669 मालवीय नगर, जयपुर- 302017, मोबाइल नं 8005828928, Visit Website:-https://astrodrlatashrimali.com/
www.daylife.page
गतांक से आगे...
धनु राशि
नौकरी एवं व्यवसाय:-आपके राशिपति बृहस्पति का पंचम भाव से तथा शनि का तृतीय भाव से गोचर भ्रमण नौकरी एवं व्यवसाय के लिए अत्यंत अनुकूल समय रहेगा। मनोवांछित पदस्थापन से मन प्रसन्न रहेगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। महत्वपूर्ण पद की प्राप्ति होगी। पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा। जिससे मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जुलाई माह पश्चात पदोन्नति होने या आय में वृद्धि होने के योग बनेंगे। राहु की दशम भाव पर दृष्टि के कारण शत्रुओं द्वारा अनावश्यक षड्यंत्र करने की संभावना बनेगी। लेकिन शत्रुओं पर विजय आपकी होगी। बेरोजगार व्यक्तियों के लिए इस वर्ष जून माह पश्चात नौकरी लगने की संभावना बनेगी। अप्रैल माह तक व्यापार में दिन-प्रतिदिन की आमदनी में वृद्धि होती रहेगी। नया व्यवसाय इस वर्ष प्रारंभ करना उचित नहीं रहेगा। साझेदारी में व्यापार करने से भी बचना हितकर होगा।
आर्थिक स्थिति:- आर्थिक दृष्टि से वर्ष अनुकूल बना रहेगा। धनागमन होते रहने से मन प्रसन्न रहेगा। शनि के पराक्रम भाव में स्थित होने के कारण पराक्रम में वृद्धि धन में वृद्धि होती रहेगी। उधार देने से बचना हितकर होगा अन्यथा उधार दिया हुआ पैसा वापस आने की संभावना नहीं रहेगी।
पारिवारिक जीवन:-राहु का चतुर्थ भाव से गोचर भ्रमण घर में अनावश्यक भय एवं भ्रम का वातावरण बनाए रखेगा। घर में प्रत्येक कार्य में बाधाएं महसूस होगी। एक के बाद एक निरंतर कुछ ना कुछ कठिनाइयां पैदा होने से अनावश्यक परेशान रहेंगे। वाहन चलाने में सावधानी रखना हितकर होगा। किसी आवश्यक कार्य के लिए इस वर्ष ऋण लेना भी पड़ सकता है। कुटुम्ब जनों एवं मांगलिक कार्यों पर धन व्यय होगा। जीवनसाथी से संबंध मधुर बने रहेंगे। जुलाई माह पश्चात कुछ विषयों को लेकर जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद बने रह सकते हैं। लंबी दूरी की तीर्थ यात्राएं होंगी। इस वर्ष विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं। आमोद प्रमोद में समय व धन व्यतीत होगा। भाई बहनों से संबंध मधुर बने रहेंगे।
शिक्षा:- शिक्षा की दृष्टि से यह वर्ष जून माह तक अनुकूल बना रहेगा। अध्ययन में एकाग्रता बनी रहेगी।प्रतियोगिता परीक्षाओं के परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे। उच्च शिक्षा के योग बनेंगे तथा उच्च शिक्षा के लिए आप बाहरी संस्थान में प्रवेश भी ले सकते हैं। जून माह पश्चात समय अध्ययन की दृष्टि से अनुकूल नहीं रहेगा। परीक्षा परिणाम आपके पक्ष के नहीं रहेंगे एवं शिक्षा की दृष्टि से प्रत्येक क्षेत्र में बाधाएं उत्पन्न होती प्रतीत होंगी।
प्रेम संबंध:- वर्ष का आरंभ प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल बना रहेगा। अप्रैल माह तक साथी से संबंध मधुर रहने से मन प्रसन्न रहेगा।अप्रैल माह पश्चात आपसी वैचारिक मतभेद बने रहने से परस्पर झगड़ा होकर पुनः मेल मिलाप होता रहेगा। कई बार संबंध विच्छेद की परिस्थितियां भी उत्पन्न होंगी।
स्वास्थ्य:- जून माह तक का समय स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत अनुकूल है। आपके राशिपति बृहस्पति की स्वयं की राशि पर दृष्टि के कारण आप स्वयं को स्फूर्तिवान एवं तरोताजा महसूस करते रहेंगे। जून माह के पश्चात का समय स्वास्थ्य की दृष्टि से अनुकूल नहीं रहेगा। कुछ ना कुछ छोटी-मोटी बीमारी घिरे रहने के कारण स्वयं को पीड़ित महसूस करेंगे एवं मानसिक रूप से भी स्वयं को कमजोर महसूस करेंगे।
उपाय:-गुरुवार को गाय को हल्दी मिश्रित रोटी खिलायें।
मकर राशि
नौकरी एवं व्यवसाय:-आपकी राशि से द्वितीय भाव में शनि का गोचर भ्रमण अर्थात उतरती साढ़ेसाती कार्यस्थल पर अशांति प्रदान करवाएगी। आपकी मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा में कमी आएगी। कार्यस्थल पर शत्रुओं में वृद्धि होगी। मित्रों में आपके कार्य व्यवहार के कारण संदेह उत्पन्न होगा
एवं मित्र साथ छोड़ते हुए प्रतीत होंगे। आप स्वयं को असहाय एवं दुखी तथा अकेला महसूस करेंगे। व्यवसाय की दृष्टि से इस वर्ष नया व्यवसाय आरंभ करना उचित नहीं होगा। दिन प्रतिदिन की आमदनी में भी जून माह तक कमी महसूस करेंगे। आपकी प्रत्येक कार्य योजना विफल होती महसूस होगी। मई, सितंबर, नवंबर माह में स्थानांतरण संभव हो सकता है। मनोवांछित स्थान पर स्थानांतरण ना होने के कारण मन दुखी रहेगा। सोच समझ कर प्रत्येक कार्य करना उचित होगा अन्यथा हानि हो सकती है इस वर्ष साझेदारी में कार्य करने से बचना हितकर होगा। जून माह के पश्चात दिन प्रतिदिन की आमदनी में वृद्धि होने के साथ सुधार होगा।
आर्थिक स्थिति:-शनि का धन भाव से ही गोचर भ्रमण के कारण आर्थिक दृष्टि से धन संबंधी परेशानी महसूस करेंगे। यदि कहीं रुपए उधार दिए हुए हैं तो उनके प्राप्त होने की संभावना नहीं रहेगी। व्यर्थ एवं अशुभ कार्यों में धन का व्यय होगा। संचित धन में कमी आएगी।
पारिवारिक जीवन:-जीवनसाथी से मनमुटाव चलता रहेगा। इससे घर में अनावश्यक तनाव महसूस करेंगे। वाणी की कटुता के कारण कुटुम्ब जनों से संबंध मधुर नहीं रहेंगे। वैचारिक मतभेद चलता रहेगा जिससे मानसिक परेशानी महसूस करेंगे। भाई बहनों से संबंध मधुर नहीं रहेंगे। पारस्परिक वाद विवाद से मन दुखी बना रहेगा। आपके कार्य व्यवहार के कारण मित्र आप पर संदेह उत्पन्न करेंगे। मित्रों से आपका शत्रुवत व्यवहार चलता रहेगा। जिससे मित्रों से संबंध खराब होंगे। घर के सुख में कमी महसूस करेंगे। जुलाई माह के पश्चात पारिवारिक जीवन में कुछ राहत महसूस करेंगे।
शिक्षा:-शिक्षा की दृष्टि से समय अधिक अनुकूल नहीं है। एकाग्रता में कमी रहेगी। अनावश्यक बातों में ध्यान जाने से प्रतियोगी परीक्षा में गलती करेंगे। जिससे परीक्षा परिणाम मनोनुकूल नहीं रहेंगे। विषयों के चयन को लेकर भी अनिश्चय की स्थिति बनी रहेगी। समय का सदुपयोग नहीं कर पाएंगे। अध्ययन में सफलता परिश्रम के पश्चात भी संदिग्ध रहेगी।
प्रेम संबंध:-प्रेम संबंधों में परस्पर झगड़ा तत्पश्चात सुलह होती रहेगी। किसी तीसरे पक्षकार की उपस्थिति के कारण प्रेम संबंधों में मधुरता नहीं रहेगी। वफादारी से साथ निभाना हितकर होगा वरना संबंध विच्छेद होने की संभावना बनेगी।
स्वास्थ्य:-स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं रहेगा।कार्य की अधिकता के कारण थकान एवं शारीरिक कमजोरी महसूस करेंगे। अनिद्रा एवं एलर्जी की समस्या से पीड़ित रहने की संभावना रहेगी।
उपाय:-प्रत्येक शनिवार नारियल का बुरा, काले तिल, तिल्ली का तेल, चीनी का बुरा,आटा मिलाकर काली चीटियों को खिलाएं। जारी अगले अंक में ....
(लेखिका का अपना अध्ययन एवं अपने विचार हैं)