सेंट टेरेसा स्कूल निवारू रोड़ के वार्षिक समारोह में शुभी शर्मा छायी रही


www.daylife.page 

जयपुर। निवारू रोड़ झोटवाड़ा स्थित सेंट टेरेसा स्कूल का वार्षिक समारोह ‘‘इन्द्र धनुष’’ में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी गई। हर बच्चे ने अपने रोल को बखूभी निभाया।  

इस अवसर पर दी गयी सांस्कृतिक प्रस्तुति में शुभी शर्मा छाई रही। इनके साथी आर्टिस्ट में हिताक्षी, हिमांशी, दिव्या, नीशु, भूमि आदि मुख्य थी जिन्होंने कार्यक्रम में मनोहारी अपनी प्रस्तुति दी।