सांभर में पेयजल लाइन से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी

आवारा जानवरों का अपशिष्ट पदार्थ भी पेजजल सप्लाई में पहुंच रहा है

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। नेहरू बालोद्यान के सामने तेली दरवाजा रोड पर जलदाय विभाग की पेयजल लाइन से तीन जगह पर रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। सड़क के बीचो-बीच जलदाय विभाग ने अलग-अलग मोहल्ले में पानी सप्लाई खोलने के लिए पास पास में वाल्व लगा रखे हैं। वॉल्व के लिए बने गड्ढे अब इतने बड़े हो गए हैं कि आए दिन वाहन फसते रहते हैं। नगरपालिका और जलदाय विभाग दोनों ही अपनी जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। पीएचईडी के सहायक अभियंता अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा पा रहे हैं लगता है सब कुछ विभाग के इने गिने कार्मिकों के भरोसे सांभर की व्यवस्था सौंप रखी है। 

लोगों का कहना है यदि विभाग के पास टूटी फूटी पेजजल लाइन ठीक करने के लिए सामान उपलब्ध नहीं है तो फिर इस प्रकार से पानी तो पानी की बर्बादी नहीं रुक पाएगी। लोगों ने बताया कि यहां के चुने हुए पार्षदों, जनप्रतिनिधियों का होना और ना होना एक समान है। केवल अपने स्वार्थ की राजनीति के कारण यह लोग आगे नहीं आते हैं, अधिकारियों पर राजनेताओं का दबाव नहीं है तो उनके भी पोबारह हो रही है। 

अनेक मोहल्ले में इसी वजह से पानी का प्रेशर ढंग से नहीं पहुंचता है व पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से संकट सर्दी हो या गर्मी बना ही रहता है। तेली दरवाजा रोड पर बहते पानी से दोनों तरफ के दुकानदार परेशान रहते हैं क्योंकि चारों ओर गंदगी फैल जाती है, और रोड गीली हो जाती है तो राहगीरों को भी परेशानी होती है।