घरेलू गैस-सब्सिडी चाहिए तो ई-केवाईसी करानी जरूरी

वास्तविक उपभोक्ता को लाभ देने की कवायद 

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राशन उपभोक्ताओं के बाद अब गैस उपभोक्ताओं को भी ई-केवाईसी करवानी होगी। इसके लिए गैस कम्पनियों को सरकार ने आदेश जारी कर दिए है। गैस वितरकों ने कार्यालयों में ई-केवाईसी कार्य शुरू कर दिया है। वितरकों की मानें तो केन्द्र सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी देने की तैयारी में है। सब्सिडी वास्तविक उपभोक्ताओं को ही मिले, इसके लिए ई-केवाईसी हो रही है, ताकि किसी के पास दो कनेक्शन हैं तो उसे एक कनेक्शन पर ही सब्सिडी दी जा सके। 

बता दें की भाजपा ने चुनाव से पहले गैस सिलेण्डर 450 रुपए में देने की घोषणा की थी।और अब इस घोषणा को अमलीजामा लोकसभा चुनाव से पहले ई-केवाईसी शुरू करवाई है। सरकार का प्रयास हैं कि ई-केवाईसी का काम जल्द पूरा हो। इसके लिए गैस कम्पनियों  को 31 दिसम्बर तक का समय दिया है।

गैस एजेंसी के प्रोपराइटर ने बताया कि ई- केवाईसी के लिए लाभार्थी को स्वयं आना होगा तथा साथ में गैस पासबुक, आधार कार्ड व बैंक खाता पास बुक की कॉपी लानी होगी। यदि व कोई उपभोक्ता आने में सक्षम नहीं है तो वे गैस कंपनी के एप को डाउनलोड करके भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।