जिला बनाने के लिए आगे भी सरकार से लडूंगा : विधायक चौधरी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील।  फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने कहा है कि उपखंड सांभर को जिला बनाना मेरी प्राथमिकताओं में प्रमुखता से शामिल है। विधायक बनने से पहले ही मैंने मेरी सरकार के खिलाफ जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की जनता का सहयोग लेकर प्रमुखता से महापड़ाव आंदोलन को सफल बनाया था। उस वक्त संघर्ष समिति के समक्ष मैंने राय और सुझाव रखे थे लेकिन शायद उनको मेरी बात अच्छी नहीं लगी और हम इस काम में पिछड़ गए नहीं तो सांभर को जिले की सौगात मिलती, हालांकि मैं किसी का कटाक्ष नहीं कर रहा हूं लेकिन जो सच है वह सच ही रहेगा। 

यह उद्बोधन आज उन्होंने पृथ्वीराज सर्किल के नजदीक आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान सार्वजनिक तौर पर  व्यक्त किये। विद्याधर चौधरी ने कहा कि हर बार चुनाव से पहले भय व्याप्त किया जाता था अब बताओ किसी को कोई भय दिख रहा है क्या? मैं चुनाव जीत भी गया, मैं सभी क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त करता हूं विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से अपना सहयोग दिया। मैं विधायक के रूप में राजनीति से ऊपर उठकर जैसे पिछले पांच साल में सेवक बनकर आपकी सेवा की है उसी प्रकार से आगे भी करता रहूंगा। मंच से बोलते उन्होंने कहा कि मैं आप सब लोगों को एक बात कहना चाहता हूं किसी को यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी बिचोलिया की मदद से सीधा मुझसे संपर्क स्थापित कर बता सकता है। 

विद्या भाई पहले की तरह ही आपके साथ जुड़ा रहेगा। किसी के मन में भी यदि कोई डाउट है तो उसे निकाल दो कि विद्या भाई किसी के कहने से ही काम करेगा। आप मुझसे डायरेक्ट आकर मिलो, मुझे बताओ मुझे खुशी होगी। जायज काम के लिए आधी रात को भी तैयार हूं। गलत काम का चाहे वह मेरा कितना ही नजदीकी क्यों ना हो यदि करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा। सांभर फुलेरा को जिला बनाने के लिए जब मैंने कांग्रेस शासन में ही आंदोलन छेड़ दिया था तो अब तो मेरी सरकार भी नहीं है, बस जरूरत पड़े  मुझे हमेशा की तरह पुरजोर समर्थन देते रहना देखना आगामी सालों में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।