सुखदेव सिंह गोगामडी की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया

मो फरमान पठान 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डाँ शब्बीर खान ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह  गोगामडी की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया है और कहा कि हत्या करने वालो को प्रदेश कि पुलिस शीघ्र पकड कर कठोर से कठोर सजा देगी जिससे इस प्रकार कि घटना दोबारा ना हो! डाँ खान ने कहा सर्व समाज सुखदेव के परिवार के साथ है तथा राजपूत समाज इस दुख की घड़ी मे धैर्य और शांति का परिचय दे और ख़ुदा / ईश्वर इस महान राष्ट्रवादी सुखदेव सिंह कि आत्मा को शांति प्रदान करे। यह जानकारी मो असलम खान प्रदेश महामंत्री वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान ने दी है।