जिला कलेक्टर जयपुर ने आयोजित शिविरों का किया निरीक्षण

हैरिटेज निगम में जयपुर क्लब व एनबीसी के पास आयोजित हुए शिविर

www.daylife.page 

जयपुर। केंद्र सरकार द्वारा हर आम जरूरतमंद को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके निवास के पास उपलब्ध करवाने की मंशा से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा-2023 के तहत शिविरों का आयोजन गुरूवार को हैरिटेज नगर निगम में सिविल लाईन जोन क्षेत्र में जयपुर क्लब के पास व एनबीसी के पास हुआ। उक्त शिविरों के आयोजन के दौरान जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

राजपुरोहित ने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविरों मे प्रतिदिन उज्जवला योजना मे 100 से अधिक पंजीयन कराने,  दुर्घटना बीमा में 100 से पंजीयन कराने, 20-20 वीडियो मेरी कहानी मेरी जुबानी के अपलोड कराने, आधार पंजीयन बढाने व विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज मे अधिकाधिक भागीदारी बढाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सिविल लाइन जोन उपायुक्त करतार सिंह एवं उपायुक्त राजस्व श्रीमती सरोज ढाका सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित रहें।

महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि आयोजित शिविरों के दौरान हैल्थ चैकअप में 105, आयुष्मान कार्ड योजना में 25 , पीएम उज्जवला योजना मे 165, पीएम स्वनिधि योजना में 65 पंजीकरण हुयें। आधार कार्ड योजना में 75 पंजीकरण हुए।

महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने यह भी बताया की हैरिटेज निगम में विकसित भारत संकल्प यात्रा-2023 के शिविर शुक्रवार को चैमूूू हाउस सर्किल, बाइस गोदाम आइनाॅक्स के पास आयोजित किये जायेंगें। उन्होंने बताया कि शिविरों को लेकर आमजन मे खासा उत्साह देखा जा रहा है।