बलात्कार के झुंठे मुकदमें में फंसाकर रू. मांगने वाली महिला गिरफ्तार

गिरफ्तारशुदा महिला के कब्जे से 10 हजार रूपये व एक मोबाईल फोन किया जब्त 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर के छोटा बाजार में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला द्वारा बलात्कार के झूंठे मुकदमे में फंसा कर रुपए एंठने में स्थानीय पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 हजार रुपए व एक मोबाइल जप्त कर गिरफ्तार किया है। सांभर थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) डाँ. हरिप्रसाद सोमानी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त सांभरलेक जिला जयपुर ग्रामीण सुश्री लक्ष्मी सुथार. के निकटतम सुपरविजन मे राजेन्द्र कुमार  थानाधिकारी सांभरलेक के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया था ।

पीड़ित परिवादी महेश कुमार ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि एक महिला जिसका नाम उर्मिला है वह मुझे बलात्कार के झुंठे मुकदमे में फंसा ने की धमकिया देकर मेरे से रूपये की मांग कर रही है मुझे उर्मिला से बचाओ अन्यथा में आत्महत्या करने को मजबूर हो जाउंगा आदि रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश प्रारम्भ की गई।

पुलिस तफ्तीश में पता चला कि परिवादी से आरोपी महिला उर्मिला द्वारा 1अक्टूबर से बार-बार रूपये लिये जा रहे थे, अब तक लगभग एक लाख पचास हजार रूपये आरोपी महिला ले चुकी है। परिवादी द्वारा आरोपी महिला उर्मिला द्वारा रूपये मांगने की रिकार्डिग पेश की गुरुवार को महिला उर्मिला द्वारा परिवादी से 10,000/- रूपये की मांग कर देवयानी रोड पर सुबह 9 बजे रूपये लेकर आने के लिए कहा गया, तत्पश्चात परिवादी ने थाना हाजा पर सूचित किया जिसपर महिला उर्मिला देवी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया जाकर के थाना हाजा से सादा वस्त्रों में दो मोटरसाईकिल पर जाप्ता मामुर किया तथा मन् थानाधिकारी मय स्टाफ के परिवादी के इशारे का इंतजार किया। 

समय सुबह करीबन 9.15 एएम पर महिला उर्मिला देवी परिवादी के पास देवयानी रोड पर आकर के रूपये लिये तब मौके पर सादा वस्त्रो में मामुर जाप्ते तथा मन थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार मय स्टाफ द्वारा उर्मिला देवी के कब्जे से परिवादी द्वारा दिये गये दस हजार रूपये बरामद कर जप्त किये तथा घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल को जप्त किया गया। तत्पश्चात महिला उर्मिला देवी को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमा- श्रीमती उर्मिला देवी पत्नि कैलाशचन्द भार्गव जाति भार्गव (डाकोत) उम्र 45 साल निवासी छोटा बाजार किरायेदार कालू मुसलमान साईकिल वाला का मकान सांभरलेक थाना सांभरलेक जिला जयपुर की रहने वाली है।