हैरिटेज निगम की अतिक्रमण के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई, 13 ट्रक सामान जब्त

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर जयपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है जिससे जयपुर को स्वच्छता की श्रेणी में अग्रणी स्थान पर लाया जा सके।

महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया की हैरिटेज निगम की सर्तकता शाखा ने मय पुलिस जाप्ता के गुरूवार को आगरा रोड़, ट्रांसपोर्ट नगर, सांगानेरी गेट, न्यू गेट, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार, एम.डी.रोड़. पर कार्रवाई की व बुधवार को रामगंज बाजार, भगवान दास रोड़, घाटगेट, गोविन्द देव जी सब्जी मण्डी, सुभाष चौक, जल महल पर व मंगलवार को कल्याण जी का रास्ता प्लाट नं. 3050 से, चौड़ा रास्ता तेलीपाड़ा, गलता गेट, दिल्ली रोड़ जयपुर से अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सर्तकता शाखा ने तीन दिन में 13 ट्रक सामान जब्त किया हैं।

महापौर श्रीमति मुनेश गुुर्जर ने यह भी बताया कि जयपुर को स्वच्छ सुन्दर व अतिक्रमण मुक्त बनाकर साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी हैं। कोई भी नागरिक या आमजन सड़क के किनारें व फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जायेंगी।