जी आई सी को मैं भूल नहीं सकता : न्यायमूर्ति पालीवाल

www.daylife.page 

एटा। जीआईसी एटा के पूर्व छात्र एवं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल एटा प्रवास के दौरान अपने कालेज राजकीय इंटर कॉलेज में पधारे। यहां उनका स्वागत 1968 के कालेज के पूर्व छात्र वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत, कालेज के पुरातन छात्रों का समागम, शताब्दी समारोह के आयोजन के लिए ख्यात और पुस्तक मेला के आयोजक ए आर एम मैनपुरी संजीव कुमार, पुस्तक मेला संयोजक  जिला फुटबॉल संघ एटा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप कुमार द्विवेदी, सर्वोदय इंटर कालेज के प्राचार्य विजय मिश्र, राजकीय इंटर कॉलेज एटा के पूर्व प्रधानाचार्य- शिक्षाविद रामवीर सिंह यादव, पूर्व छात्र एवं शिक्षक महावीर सिंह, फुटबाल संघ के सचिव राजीव कुमार उर्फ बाबी, दयानंद इंटर कॉलेज भरतोली के प्रधानाचार्य शिव कुमार द्विवेदी, सुशील यादव (शैलू प्रधान) आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके कालेज आगमन को गर्व का विषय बताया उनका स्वागत करते हुए ज्ञानेन्द्र रावत ने कहा कि इस कालेज को देश और प्रदेश का मान बढा़ने में अपना अहम योगदान देने वाली प्रख्यात गीतकार पद्मविभूषण गोपालदास नीरज सहित असंख्य प्रतिभाओं को गढ़ने- संवारने का गौरव हासिल है। बीते 108 सालों का इतिहास इसका जीवंत प्रमाण है। स्वागत समारोह में जहां महावीर सिंह ने 1925 के छात्र अमर शहीद महावीर सिंह के अविस्मरणीय बलिदान की चर्चा की, वहीं संजीव कुमार,विजय मिश्र, रामवीर सिंह यादव आदि वक्ताओं ने पालीवाल के कालेज आगमन को अविस्मरणीय पल की संज्ञा दी।

इसके उपरांत न्यायमूर्ति पालीवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आजीवन इस कालेज को भूल नहीं सकता। छात्रों के भविष्य को संवारने में विद्या के इन मंदिरों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। मैं आज यहां आकर और कालेज के पूर्व छात्रों के बीच खुद को पाकर अभिभूत हूं। इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय के ऐतिहासिक प्राचीन भवन और परिसर का अवलोकन किया और आश्वस्त किया कि आगामी माह में कालेज में आयोजित होने वाले पुस्तक मेले में सहभागिता का यथासंभव प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर यातायात निरीक्षक बचान सिंह, पुलिस अधिकारियों के अलावा मनीष दुबे, स्थानीय युवा सभासद माधव, शिक्षक संघ के महामंत्री राजीव वर्मा, विश्रांत कुलश्रेष्ठ, सत्य प्रवीण गुप्त, के के तिवारी, राजेंद्र सिंह, जे के शाक्य, आनंद कुमार, शिवदास, अमित कुलश्रेष्ठ, प्रताप सिंह वर्मा, सुरेश चंद्र शास्त्री, हरिओम गुप्ता, राजेश गुप्ता, पीके गुप्ता, उत्कर्ष ,कीर्ति बसु, डॉ राजीव, डॉक्टर विजय, अभय गुप्ता, ममता पालीवाल, रेखा गुप्ता, आरूषी शर्मा, सत्येंद्र कश्यप, अर्जुन, चंद्र प्रकाश, विकास, सेवाराम, राकेश पहलवान आदि की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।