फुलेरा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर चौधरी के समर्थकों में भारी उत्साह

घोड़ी पर बैठाकर तो कहीं कंधों पर उठाकर जुलूस निकाला

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। फुलेरा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर चौधरी के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अनेक गांवों का दौरा करने के दौरान महिलाओं ने मांगलिक गीत गए तथा उन्हें जीत का आशीर्वचन भी दिया। पूर्व सांसद डॉक्टर हरि सिंह के एकमात्र पुत्र यद्यपि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से पहली मर्तबा करीब 1100 मतों से हार गए थे लेकिन उनकी ओर से विगत 5 वर्ष तक लगातार क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखा और क्षेत्र के लोगों से बराबर जुड़ाव रखा। कांग्रेस की सरकार होने का उन्हें एक फायदा यह भी मिला कि किशनगढ़ रेनवाल, फुलेरा और सांभर में सरकार की ओर से चिकित्सा क्षेत्र व अन्य विकास कार्यो को करवाने में सफल रहे। 

खुद ने अपनी तरफ से गरीब बालिकाओं को नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था का जिम्मा उठाया। अपने पिता की याद में किशनगढ़ रेनवाल में स्वयं के निजी फंड से अत्यधिक चिकित्सा व्यवस्था स्थापित की जो फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में एक मिसाल बनी हुई है। सांभर फुलेरा को जिला बनाने का मुद्दा उठाया तथा सांभर को दूदू जिले में शामिल करने के प्रदेश सरकार को फैसला वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे उनकी प्रदेश में कांग्रेस और जाट समाज में गहरी पेठ बनी। आज जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा तथा फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को भारी  बहुमत से जिताने की अपील की।