वसुंधरा राजे ने सांभर में कहा गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में मस्त

नई मूवी भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत के समर्थन में हुई सभा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार बीते पांच सालों में पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी रही और उनके मंत्रियों ने भी इसमें कोई कसर बाकी नहीं रखी। घोटालों व भ्रष्टाचार में लिफ्ट गहलोत सरकार की वजह से प्रदेश की पूरी जनता त्रस्त है। राजे ने कहा कि प्रदेश की जनता अब इस खेल को समझ चुकी है मैं तो आप लोगों से कहने आई हूं कि आप गहलोत  की किसी भी गारंटी के पचड़ों में नहीं फंसे, क्योंकि सरकार का खजाना खाली हो चुका है, देने के लिए कुछ नहीं है, जब किसी के पास कुछ नहीं होता है तो वह केवल गारंटी ही देता है और मैं इस बात की गारंटी देती हूं कि उनके काले कारनामों से कांग्रेस का प्रदेश में सुपाड़ा साफ हो जाएगा और भारतीय जनता पार्टी भारी बहुत से अपनी सरकार बनाने जा रही है। 

वसुंधरा राजे सांभर की पुरानी धान मंडी में भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत की समर्थन में आयोजित सभा के दौरान राजे ने कहा कि प्रदेश की जनता पानी, बिजली, व रोजगार से जूझ रही है तो वही पेपर लीक, महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, दुष्कर्म की घटनाओं ने पूरे देश में रिकॉर्ड बना दिया है, यह प्रदेश की जनता के लिए शर्मसार बात है। राजे यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में हर फील्ड में अग्रणी कार्य किया लेकिन कांग्रेस की सरकार ने सब कुछ बीते सालों में खत्म कर दिया है। 

आप प्रदेश को अगर खुशहाल रखना चाहते हैं तो भाजपा की सरकार बनाने के लिए फुलेरा विधानसभा से भी निर्मल कुमावत को जिताकर चौथी दफा विधानसभा भेजें जो कुछ भी कमी सांभर के लिए रही है उसकी भरपाई की जाएगी, जिले के संदर्भ में राजे ने खुलकर कुछ नहीं बोला, लेकिन इतना जरूर कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर पुनर्गठन के बारे में सोचेंगे। मंच से राजे ने देवयानी तीर्थ स्थल, झील में आने वाले विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बारे में भी चर्चा की तथा यह भी कहा कि हमारी सरकार ने सांभर पर्यटन विकास के लिए 100 करोड रुपए दिए थे। 

भाजपा सभी को हमको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है उन्होंने इशारों इशारों में कार्यकर्ताओं को मैसेज दे दिया कि जो कुछ भी कमी रह गई है उसे भूल जाए परिवार में छोटी-मोटी बातें होती रहती है लेकिन अब आप कुमावत को यहां से चुनाव जितवा कर भेजें तो मैं समझूंगी कि आप लोगों ने मेरी बात समझ ली है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सांभर सहित अनेक क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने भी भाग लिया, हालांकि राजी निर्धारित कार्यक्रम से करीब पौने दो घंटा विलंब से पहुंची लेकिन उनको सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ डटी रही। इस दौरान कांग्रेस के कई पुराने कार्यकर्ताओं ने मंच पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तथा भारत माता की जय, वसुंधरा राजे जिंदाबाद के नारे भी लगाकर अपना समर्थन दिया।