पिता के कहने से राजनीति में आया : विद्याधर चौधरी

यह मेरा आखिरी चुनाव 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील। इंडियन नेशनल कांग्रेस के फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार विद्याधर चौधरी ने गुरुवार को क्षेत्र की अनेक ग्राम पंचायतों का दौरा किया। ग्राम पंचायत चैनपुरा में आयोजित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता डॉ. हरि सिंह सांसद रहे, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने, सरकार में मंत्री तक रहे लेकिन हमने धरातल पर रहकर ही अपना जीवन जिया है। उनकी इच्छा पर ही मैं राजनीति में इसलिए आया कि उनका सपना था फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा जिस प्रकार उन्होंने की है मैं भी उनके नक्शे कदम पर चलकर उनकी स्मृतियों को बनाए रखूं। मेरे पिता ने फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से राजनीति में रहकर 45 साल तक सेवा की है। 

गत चुनाव मैं मामूली वोटो के अंतर से हार गया था लेकिन यह हार मेरे जीवन में बहुत कुछ अनुभव लेकर आई है। भाजपा वालों की ओर से स्वार्थ के कारण अफवाहें फैलाई जा रही है की विद्या भाई को 25000 वोटो से हरा दो फिर कभी चुनाव लड़ने नहीं आएगा लेकिन मैं आपको बता दूं इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को न तो मेरे पिता ने छोड़ा था और ना मैं आपका साथ छोड़ने वाला हूं। यह मेरे पिता की कर्मभूमि है। यह मेरा आखिरी चुनाव है क्योंकि मेरी 68 साल की आयु हो गई है और 5 साल बाद 73 साल का हो जाऊंगा लेकिन इस चुनाव के बाद भी राजनीति से दूर रहकर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की सेवा करता रहूंगा। चुनाव प्रचार के दौरान अनेक ग्राम पंचायत में उनका ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन किया तथा विश्वास दिलाया  इस बार उनको चुनाव जितवा कर विधानसभा में भेजेंगे।