सांभर में धनतेरस पर बाजारों में रौनक, खरीददारों की भीड़ उमड़ी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील। सांभर में आज धनतेरस के उपलक्ष में बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। धनतेरस पर नया आइटम खरीदने की परंपरा के चलते स्वर्णकारों के यहां लोगों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोना चांदी खरीदा। प्रमुख बाजारों में नई डिजाइन की रेडीमेड कपड़े खरीदने वाले युवक युवकों में उत्साह रहा। मिष्ठानों की दुकानों पर लोगों ने अपनी मनपसंद की मिठाइयां खरीदी। बर्तन व्यवसाईयों के यहां भी जरूरत के हिसाब से लोगों ने नए बर्तन खरीदे। पूजा सामग्री और सजावट के सामानों की दुकानों पर भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। 

सांभर में हर एक जगह फुटपाथों पर देवी देवताओं, फिल्मी सितारों व आकर्षक कैलेंडरों से बाजार सजा रहा। यहां के अनेक दुकानदारों से बात करने पर बताया कि सांभर में इस बार धनतेरस पर धंधा काफी मंदा रहा है इसके पीछे उन्होंने अनेक कारण भी बताए। गांव को छोड़कर दूसरे गांव जाकर तथा ऑनलाइन मार्केटिंग की वजह से भी अब बाजारों में इसका काफी असर भी देखने को मिल रहा है। 

सांभर में नई कंपनियों की डीलरशिप नहीं आती है क्योंकि सांभर तहसील का  नाम रिकॉर्ड में फुलेरा होने से बड़ी-बड़ी कंपनियां फुलेरा जाकर डीलरशिप देती है, सबसे बड़ी वजह सांभर की अर्थव्यवस्था का चौपट होना रहा है। एक और बात सामने यह आई है कि यहां पर फुलेरा विधानसभा से जितने भी विधायक जीतकर के आए उन्होंने कभी भी सांभर हैड क्वार्टर पर इंडस्ट्रीज लगवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जिससे सांभर में हजारों की संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं, हजारों युवा सांभर से जयपुर अप डाउन करते हैं और धंधा नहीं होता है तो अर्थव्यवस्था का चक्र नहीं घूमता है। इसीलिए हर त्यौहार में सांभर अंदर से कमजोर और टूटता जा रहा है। धनतेरस पर अनेक बाजारों में दुकानदारों ने सजावट कर रोशनी से सरोबार भी किया।