थाना मनोहरपुर द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

राजस्थान निर्मित मदिरा के 10 कार्टुन व कार जब्त 

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर उमेशचंद्र दत्ता (IPS) व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार (IPS) जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ व शराब की तस्करी की रोकथाम हेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद (RPS) एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा उमेश निठारवाल (RPS) को निर्देश दिये गये प्राप्त निर्देशों की पालना में रविन्द्र कुमार उ. नि थानाधिकारी, मनोहरपुर की विशेष टीम का गठन किया जाकर आज निम्न कार्यवाही की गई।

घटनाक्रमः दिनांक 09.10.23 को जरीये मुखबीर इतला मिली की एक कार इक्को RJ52CA5744 गठवाडी से खोरालाडखानी की तरफ जा रही है जिसमे अवैध शराब भरी है आदि इतला पर थाना से गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम खोरालाडखानी से गठवाडी जाने वाली रोड पर दुग्ध डेयरी के पास नाकाबन्दी कर वाहनो की चकिग की गई दौराने चकिग कार इक्को न. RJ52CA5744 गठवाडी की तरफ से आई जिसको रुकवाया जाकर चेक़ किया गया तो गाडी मे पिछे डिग्गी मे 10 राजस्थान निर्मित देशी सादा मदिरा के कार्टुन भरे हुये मिले इस तरह मुल्जिमान द्वारा बिना लाईसेन्स के कार मे अवैध राजस्थान निर्मित देशी सादा मदिरा का परिवहन करने पर अभियोग धारा 19/54 आबकारी अधिनियम दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है ।

पुलिस टीम के सदस्यः- रविन्द्र कुमार उ. नि थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर 2.  लीलाधर हैड कानि न 389 पुलिस थाना मनोहरपुर, कमलेश कुमार हैड कानि न 617 साईबर सैल जिला जयपुर ग्रामीण, संदीप कानि न 1940 पुलिस थाना मनोहरपुर, पवन कुमार कानि न 855 पुलिस थाना मनोहरपुर, लेखराम कानि न 1740 पुलिस थान मनोहरपुर, राजेन्द्र कानि न 2395 पुलिस थाना मनोहरपुर आदि थे।