वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया स्टेशन ब्लॉक की कार्यकर्ता बैठक

www.daylife.page 

कोटा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया स्टेशन ब्लॉक की कार्यकर्ता बैठक संजय नगर, स्टेशन क्षेत्र में आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिला कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सैफुल्लाह ख़ान ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वेलफेयर पार्टी सिर्फ़ मुस्लिमों की पार्टी नहीं है बल्कि यह देश के 140 करोड़ लोगों की पार्टी है जो देश के हर एक नागरिक को उसका हक़ दिलाने और इंसाफ़ को क़ायम करने के लिए वजूद में आई है। ज़िलाध्यक्ष आसिफ हुसैन ने कार्यकर्ताओं को वेलफेयर पार्टी के पार्षद द्वारा करवाए जा रहे नुमायां जनहित के कार्यों को बताते हुए इन जनहित के कार्यों व पार्टी के उद्देश्यों को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। 

वहीं पार्टी के पार्षद मोहम्मद आसिम ने कांग्रेस व बीजेपी की भेदभाव और अन्याय पूर्ण पाॅलिसी को उजागर करते हुए कहा कि स्टेशन क्षेत्र में स्मैक-चरस-शराब का व्यापार बढ़ने से नौजवान नस्लें बर्बाद हो रही हैं लेकिन मंत्री धारीवाल साहब को इस प्रमुख समस्या से कोई मतलब नहीं है, स्टेशन क्षेत्र की डिस्पेंसरी भी असुविधा और ख़राब व्यवस्था से जूझ रही है लेकिन मंत्रीजी को इससे भी कोई सरोकार नहीं है, पार्षद मोहम्मद आसिम ने स्टेशन क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे मंत्री धारीवाल साहब के भेदभाव को जनता के सामने उजागर करने की अपील की तथा साथ ही स्टेशन के प्रत्येक घर में दस्तक देकर वेलफेयर पार्टी के जनहित के कार्यों और उद्देश्यों को पहुंचाने की अपील की।

बैठक में ज़िला महासचिव जावेद अख्तर अंसारी, स्टेशन ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद आलम व महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष शबनम फरहत साहिबा ने भी सम्बोधित किया। बैठक में नए सदस्यों का माला पहनाकर इस्तक़बाल किया गया। बैठक में स्टेशन ब्लॉक उपाध्यक्ष अशफाक़, अब्दुल मतीन, अब्दुल ख़ालिक़, महिला मोर्चा सचिव शगुफ्ता अशफाक़, नुसरत जहां, उम्मे अम्मारा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।