सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। जयपुर के सात वर्षीय किड़ मॉडल विहान सोनी ने मंगलवार को हर वर्ष की भांति जगदम्बा नगर अजमेर रोड पर श्री राम बन कर रावण का दहन किया ।
विहान ने बताया कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। विहान सोनी ने देशभर में पनपे रहे रावनरूपी विचारधारों को समाप्त करने के लिए श्रीराम की स्तुति की एवम सभी देशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की। गौरतलब है कि विहान सोनी टीवी इंडस्ट्री में जानी मानी कंपनी के लिए टीवी विज्ञापन कर रहे है, नवम्बर में सोनी ओटीटी पर वेबसेरीज में भी नज़र आएंगे।