महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, दुर्गा माता को करवाई नगर परिक्रमा

मो फरमान पठान 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के देवकाहरमाडा ग्राम स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर के पुनर्निर्माण के बाद मां दुर्गा सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को बुनकर समाज की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन माता दुर्गा मूर्ति की नगर परिक्रमा कराई गई। नगर परिक्रमा गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकलकर ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंची। ग्रामीणों ने जगह-जगह यात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया। कलश यात्रा में महिलाएं भक्ति भाव में होकर झूमती नाचती और गाते हुए नज़र आईं।

इसके बाद के वैदिक मंत्रोच्चार से प्रतिमा के लिए हवन व पूजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए पहुंचे। शाम से ही दुर्गा माता की भजन संध्या शुरू हुई जो देर रात चलती रही। 

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर ने बताया कि रविवार को प्रतिमा की पूजा अर्चना कर मंदिर में प्रतिष्ठा कराई जाएगी साथ ही दोपहर से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा ।

कार्यक्रम में रामजी लाल,ओमप्रकाश खण्डेलवाल, राजेंद्र खंडेलवाल, सीताराम सिंघल,रामेश्वर गोठवाल, भगवान सहाय गोठवाल, डॉ.कैलाश खंडेलवाल,सुभाष खंडेलवाल,राकेश खंडेलवाल,एडवोकेट सुरेंद्र खंडेलवाल, हेमन्त,मनोज  खंडेलवाल, महेंद्र खंडेलवाल ,दिनेश कुमार,गोपाल गोठवाल,सुनील सहित  ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।