बुर्रहानुद्दीन चिश्ती का दो दिवसीय वार्षिक उर्स शुरू

मोहम्मद फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर। निकटवर्ती ग्राम ताला की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह का 2 दिवसीय वार्षिक उर्स 2 अक्टूबर सोमवार को शुरू जो की 3 अक्टूबर मंगलवार को कूल की रस्म के साथ में विधिवत संपन्न होगा। 

ग्राम पंचायत ताला के सरपंच आमिर खान शेख,पूर्व सरपंच फखरुद्दीन खान शेख और अन्नू खान शेख़ ने बताया कि 2 अक्टूबर को सुबह कुरान ख़्वानी हुई  रात्रि 9 बजे बाद में मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की जाएगी जिसमें ख़ुदा के हुकुम व मोहम्मद (स.अ.व.स.) के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कहीं जाएगी इसके बाद में रात्रि 11 बजे बाद में राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार  की जाएगी। 

इसी प्रकार 3 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 9 बजे कूल की रस्म की जाएगी जिसमें सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी। इसके बाद जात जडूले चढ़ाने की रस्म होगी इसी के साथ सराहनीय कार्य करने वाले लोगों की दस्तारबंदी की जाएगी।