www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना परिसर में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षकों की रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकतम पांच व्यक्तियों से अधिक भीड़ इकठी ना करें। उन्होंने बताया कि अभी चुनावी रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। व सामाजिक रेलियों के लिए परमिशन मिलने पर रैली निकाल सकेगें। वही थाना प्रभारी ने उपस्थित सदस्यों के मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से सीवीजीएल एप्प डाउनलोड करवाया ओर बताया कि चुनावों के दौरान पोलिंग बूथ एवं अन्य जगहों पर चुनाव से संबंधित कोई भी समस्या या गड़बड़ी पाए जाने पर सीवीजीएल ऐप्स के माध्यम में शिकायत दर्ज करवा सकते है। शिकायत दर्ज करवाने पर 100 मिनट के अंदर निस्तारण हो जाएगा।
इस दौरान समाजसेवी सम्पूर्णानन्द शर्मा, सईद अहम्मद चौहान, डॉ रूपनारायण असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, बुंदू खान पडियार, जाफर पठान, सुवालाल हलकारा, कन्हैया लाल जाट, पार्षद नीलम नायक, अनवर तिग्गाला आदि मौजूद थे।