टोंक के प्रिंस ने जीता फिनिशर गोल्ड मेडल

अरशद शाहीन की रिपोर्ट

ww.daylife.page  

टोंक। जयपुर रोटरी क्लब एव रनर्स क्लब जयपुर द्वारा (जयपुर साइक्लोथॉन) साइकलिंग का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें टोंक निवासी टोंक जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव विवेक विजयवर्गीय के पुत्र प्रिंस विजयवर्गीय ने भाग लिया एवं 25 किलोमीटर साइकलिंग राइड में फिनिशर गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एव साइकलिंग किट प्राप्त किया। 

विवेक विजयवर्गीय ने बताया की इस तरह की शारीरिक गतिविधियों से बच्चो, व्यस्क एवं बुजुर्गों में शारीरिक दक्षता , तनाव से मुक्ति, मधुमेह एवं हृदय रोगो से बचाव एवं स्वस्थ जीवनशैली की प्राप्ति होती हैं। उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन वक्त वक्त पर हर जिले हर ग्राम पंचायत स्तर पर भी होने चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी स्ट्रॉग और फिट रहे!

प्रिंस के फिनिशर गोल्ड मेडल पाने पर टोंक जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन आहूजा संरक्षक बलदेव विजयवर्गीय, बालकृष्ण अग्रवाल, सह-सचिव गोविल गर्ग टोंक शहर अध्यक्ष रूपचंद बुलानी, नरेन्द्र सहजवानी, विकार अहमद, ओसाफ खान, सचिव भागचंद गुर्जर, रुकमणि विजयवर्गीय, विकास विजयवर्गीय, देवांश विजयवर्गीय, टीना विजयवर्गीय, कल्पना विजयवर्गीय, आरव विजयवर्गीय, शिवांश विजयवर्गीय सहित परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया।