मेरे माटी के मोल प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किए
सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से नवीन पब्लिक स्कूल शाहपुरा पशु आटवाड़ा जमवारामगढ़ मेरे माटी के मोल जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डायरेक्टर राजेश सैनी ने विजेता काजल बोहरा, दिलीप शर्मा, अमन शर्मा, दक्ष प्रजापत, चंद्र प्रकाश सैनी, हेमंत लालवानी, स्नेहा सैनी, सागर प्रजापत, अमन सैनी, निधि प्रजापत को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

वही भास्कर अकैडमी नई की थड़ी रामगढ़ मोड़ जयपुर में भी प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर संयोजक सुनील जैन ने बताया कि इन दोनों विद्यालय में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सही जवाब देने वालों को गिफ्ट हैंपर भी दिए गए। विद्यालय संस्थापक मोहम्मद अयूब, प्रधानाचार्य आशा मिश्रा ने कहा कि यह पहल बहुत ही अच्छी है इससे बच्चों को जनरल नॉलेज के बारे में जानकारी होती है। ऐसी कार्यक्रम करने के लिए सोनू बसेटिया ने आह्वान किया।