मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आरी तारी दस्तकार मजदूर कल्याण संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष आजम खान ने वक्फ सम्पती बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डाँ शब्बीर खान का संस्था के प्रधान कार्यालय पर साफा पहना कर एव गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
जिसके बाद वक्फ सम्पतियो को प्रदेश भर से संस्था के द्वारा किये जा रहे काम को लेकर सराहना कि आजम खान ने बताया कि आप को प्रदेश में संस्था द्वारा हर संभव मदद एव सहयोग किया जाएगा। डाँ शब्बीर खान ने बताया कि संस्था कौम कि खिदमत करते रहेगें। आरी तारी संस्था से हमेशा सहयोग कि कामना करते है। इस मौके पर दरगाह कदम रसूल के नायब सदर हामीद फारूखी एवं आरी तारी मजदूर कल्याण संस्थान के मीडिया प्रभारी फिरोज आलम मौजूद रहे।