सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। न्यू रविंद्र पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनिया मीणा विष्णु सैनी रिया जांगिड़ ने परचम लहराया। अधिकार संस्था की ओर से न्यू रविंद्र पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चावड़ का मंड रामगढ रोड़ जयपुर में कौन बनेगा हीरो क़ुविज जनरल नोलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक साढे चार सो के बच्चों के बीच विभिन्न वर्गों में के बीच का आयोजन हुआ। संयोजन राजस्थान पर्यटन स्थल ट्रैफिक रूल्स रामायण महाभारत विषयक प्रश्नोत्तरी प्रश्न पूछे प्रत्येक ग्रुप सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विजेताओं को सही जवाब देने पर सोनिया मीणा विष्णु सैनी रिया जांगिड़ को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि छात्रों की कड़े परिश्रम का ही प्रतिफल है कि बच्चों ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता हासिल करने के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है। विद्यालय डायरेक्टर दीपक सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों को भी कड़ी मेहनत है। विद्यालय के छात्र जनपद ही नहीं प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपनी सफलता का परचम लहराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सरोज सैनी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर सोनू बसेटिया ओमप्रकाश सैनी बनवारी लाल सैनी किशन गुर्जर सुरेश शर्मा कैलाश जी पवन जी समाज स्टाफ गण मौजूद रहे।