माधोवेनी नदी में विजयी दशमी पर रावण का दहन किया
मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की माधोवेनी नदी स्तिथ दशहरे मैदान में मंगलवार को विजयदशमी पर्व पर रावण का दहन किया गया। प्राप्त जानकारी के  अनुसार गंगा माता मंदिर से श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। जिसका जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्य मार्ग से होते हुए शोभायात्रा निकली जहां पर बीच-बीच में अखाड़े बाजी व करतब दिखाएं गए।

दशहरे में मैंदान में कुश्ती लड़ी गई।ओर जमकर आतिशबाजी की गई। यात्रा दशहरे मैदान में पहुंचने के बाद रावण बनाने को लेकर की गई लापरवाही जिसमें रावण के 11 मुख बनाने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और वही रावण दहन किया गया जहा 27 सेकंड में ही रावण जलकर स्वाह हुआ।

लोगों का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा विजयदशमी आयोजन को लेकर लाखो रुपए दिए गए थे जिसका दुरुपयोग करते हुए खानापूर्ति की गई हैं।समाजसेवी संपूर्णानंद शर्मा का कहना है कि रावण की हाइट 45 फिट की होनी थी जो कि लपरवाही करते हुये हाइट में कमी की गई!

जिसका ग्रामीणों ने दशहरे मैदान में ही जमकर विरोध किया। और लोगों ने बताया कि रावण में पटाखे को लेकर नाम मात्र ही पटाखे लगाए गए हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मौजूद रहा। कड़ी चोकसी व पेनी निगाहों के बीच में किसी प्रकार की भी अप्रिय घाटना नही घटी! इस मेले में 6 से 7 हजार लोगो की भीड़ मौजूद रही। उपस्थित लोगों ने बताया कि आनन फानन में रावण के 10 मुख के स्थान पर 11 बना दिए! इससे पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन किया।