ट्रक में अंग्रेजी शराब के कुल 630 कार्टुन जप्त
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने शराब के मामले में 8 साल से फरार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 26 फरवरी 2015 को पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन कि रोकथाम करने के लिए नाकाबंदी कि थी। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे हैं एक ट्रक को शक होने पर रुकने का इशारा किया,परन्तु वाहन चालक वाहन को जयपुर की तरफ भगा ले गया। जिसका पीछा किया तो उक्त वाहन को चालक मंगलम कालोनी के गेट के सामने खड़ा कर रात्रि के अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जिसको मंगलम कालोनी एवं आस पास कस्बा मनोहरपुर मे तलाश किया परन्तु चालक नही मिला था। ट्रक पर लगे तिरपाल को खोल कर चेक किया तो ट्रक की बाडी में लाल गाजर बोरियां के नीचे अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब के कुल 630 कार्टुन मिले थे। जिस पर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर वाहन स्वामी गोविन्दराम पुत्र भुराराम जाति माली उम्र 38 साल निवासी सम्भाला बैरा चोखा थाना राजीव गांधी नगर जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया था तथा वाहन चालक अशोक पुत्र मांगी लाल विश्नोई निवासी रावर की ढाणी थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, एएसआई बलवान, कांस्टेबल पवन कुमार, सुरज्ञान, अर्जुनलाल की एक विशेष टीमों का गठन किया जाकर आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया।