धूमधाम से मनाया अग्रसेन जयंती
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में रविवार को अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल व जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि सुबह सवेरे 5 बजे प्रभात फेरी व दोपहर 12 बजे वरिष्ठ महिला सम्मान व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।इस दौरान वरिष्ठ महिलाओं सुशीला देवी 95 वर्ष विमला देवी कृष्णा देवी, मोहनी,राधा देवी, सावित्री, मेवा, सुशीला,शांति, प्रेम देवी,अनोखी देवी, गीता देवी, गोमती देवी सहित उच्च माध्यमिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्र-छात्राओं पवन मित्तल विज्ञान 96.60%, डिंपी मित्तल पुत्र बजरंग लाल मित्तल विज्ञान 93.80%, मोनिका अग्रवाल पुत्री महावीर विधारा वाले विज्ञान 90.60%, रीना चौधरी पुत्री महावीर चौधरी वाणिज्य 89%, स्वीटी अग्रवाल पुत्री संजय गर्ग वाणिज्य 84% कृष गुप्ता पुत्र सत्यनारायण विज्ञान 89.40% शिवम अग्रवाल पुत्र महेश कुमार अग्रवाल विज्ञान 92.40%, और इसी प्रकार माध्यमिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाली अर्पण मित्तल पुत्र मनोज मित्तल 96.33%, एंजेल मित्र पुत्री पवन मित्तल 95.50%, यथार्थ गुप्ता पुत्र नवीन केशु का 95.17%, शालिनी चौधरी पुत्री संजय चौधरी 94%, तुषार गुप्ता पुत्री सत्यनारायण 92.17%, जतिन अग्रवाल पुत्र जितेंद्र अग्रवाल 88% वहीं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले रितिका अग्रवाल 1st कंप्यूटर, अभिनंदन अग्रवाल निट मेडिकल, काव्य मितल, सोरभ मित्तल c a पास, जुगल किशोर b com ,b s c,b a, तनिष्क अग्रवाल B B A 63.5%, निशिता अग्रवाल B S C,81.62%, इशिका अग्रवाल B com ,73.94%,दीपांशी गुप्ता B S C,80.51% को प्रशस्ति पत्र व मोमेंट देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शाम 5 बजे शाही लवाजमे के साथ अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई जो की गंगा बिहार कॉलोनी से रवाना होकर प्रमुख मार्ग बस स्टैंड,सैयद बाबा मार्केट होते हुए मुख्य बाजार गांधी चौक पहुंची।
जहां पर अग्रवाल समाज के द्वारा 501 दीपक जलाकर अग्रसेन महाराज की महाआरती की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक रामपुरा वाले, भामाशाह विमल केशुका, अध्यक्ष शंकर मित्तल, युवा जिला अध्यक्ष संदेश गोयल, संरक्षक महेश बिदारावाले, उपाध्यक्ष नवल किशोर चौधरी,सागर मल जिंदल, प्रमोद जिंदल, किशन जिंदल, पूर्व महामंत्री सुभाष अग्रवाल, मनीष बड़ोदिया, उपाध्यक्ष सुरेश बंधावाला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।